शामली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने जनपद के कालेजों में छात्रसंघ के चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होने छात्रसंघ चुनाव तिथि जल्द घोषित न किये जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक निवीश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने शामली कलक्ट्रेट में पहुंचकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने एडीएम शिव बहादुर सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हो चुके है और विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित कालेजों को चुनाव कराये जाने के निर्देश दिए है। लेकिन शामली के किसी भी कालेज ने छात्र संघ चुनाव कराने की प्रक्रिया प्रारंभ नही की गई है। हाल ही में इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी कालेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है। उन्होने छात्रसंघ चुनाव तिथि जल्द घोषित न किये जाने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर पारस, प्रशांत कुमार, विजय सैनी, निशांत सैनी, राजू, शुभम आदि मौजूद रहे।