देहरादून। वर्ष 2017 की प्रमुख राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय घटनाओं के विश्लेषण के आलेखों से युक्त वार्षिकी 2017 का लोकार्पण आगामी 11 मार्च रविवार को नव सवंत्सर के अवसर पर किया जायेगा।
विश्व संवाद केन्द्र के निदेशक श्री विजय जी द्वारा अवगत कराया गया कि विश्व संवाद केन्द्र देहरादून द्वारा पत्रकारिता, पत्र लेखन, पत्रिका प्रकाशन, सोशल मीडिया प्रशिक्षण, विचार गोष्ठी आदि गतिविधियों का निरन्तर संचालन किया जा रहा है। केन्द्र द्वारा पाक्षिक पत्रिका हिमालय हुंकार का नियमित प्रकाशन किया जा रहा है जो राज्य के लगभग 4000 गांवों में नियमित रूप से भेजी जाती है।
डा0 देवेन्द्र भसीन के सम्पादन में तैयार वार्षिकी 2017 का रविवार को प्रातः 11 बजे गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, सुमननगर, धर्मपुर, देहरादून में लोकार्पण किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो0 अभिमन्यु कुमार, मुख्य वक्ता डा0 कुलदीप चन्द्र अग्निहोत्री होंगे जबकि अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिंह रावत द्वारा की जायेगी।