(पवन अग्रवाल द्वारा)
उरई(जालौन)। विभिन्न बार काउंसिलों में चुनावी माहौल चल रहा है। इसमे उत्तर प्रदेश का बार काउंसिल चुनाव भी खासा गरमा चुका है। बड़ा राज्य व अधिक संख्या में मतदाता होने के कारण चुनाव दो चरणों में दिनांक 23 & 24 मार्च व 27 & 28 मार्च2018 को रखा गया है।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में एक लाख छिहत्तर हजार से अधिक अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे। बार काउंसिल के सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर बनाए गए मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न होंगे। इस बार कुल 298 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, इनमें से कुल 25 सदस्य चुने जायेंगे। सभी मतदाता अधिवक्ताओं की सूची व नवीन परिचय पत्र जारी किए जा चुके हैं।