तल्लीताल से मल्लीताल तक महिलाओं-बालिकाओं ने की जागरूकता रैली आयोजित
नैनीताल। जिलाधिकारी विनोद सुमन ने ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स गठित कर जागजागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया है, जिस क्रम में पर्यटन नगरी नैनीताल में बाल विकास परियोजना अधिकारी कमला कोरंगा के नेतृत्व में अभियान प्रारम्भ किया है।
कार्यक्रम में प्रथम चरण में प्राइमरी पाठशाला तल्लीमाल में नारी चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल के उपरान्त बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ गांधी चैक तल्लीताल से रामसेवक सभा मल्लीताल तक जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम में विनीता सक्सेना, शोभा सिंह, विमला बारकोटी सहित भारी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने शिरकत की।