नैनीताल- जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 5 जून को प्रातः 11 बजे से राजकीय इंटर कालेज बेतालघाट में जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा, किसान, बौना, तिलू रौतेली पेंशन आदि की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में स्थाई निवास, जाति, आय, चरित्र आदि प्रमाण पत्रों के साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा विकालांगों का स्वास्थ, गर्भवती महिलाओं का परीक्षण व टीकाकरण, निःशुल्क दवाओं का वितरण मोतियाबिंद हेतु आंख परीक्षण, विकलांगता प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे। शिविर में कृषि व उद्यान से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आयें और शिविर का लाभ उठायें।
श्री सुमन ने राजस्व, स्वास्थ, समाज कल्याण, विद्युत, ग्राम्य विकास, उद्यान, उद्योग, श्रम, कृषि, पशुपालन, विद्युत ,लोक निर्माण, पेयजल निगम, जलसंस्थान, पर्यटन सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समस्त सूचनाओं सहित उक्त शिविर में अनिवार्य रूप से स्वयं प्रतिभाग करेंगे।