सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रवर्तन प्रणाली को दुरुस्त करने पर जोर दिया मन्डलायुक्त ने

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियन्त्रण के लिए प्रवर्तन प्रणाली को और अधिक चुस्त व दुरूस्त करना होगा। यह निर्देश मण्डलायुक्त श्री राजीव रौतेला ने सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमायूॅ मण्डल की यातायात सुरक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवहन, पुलिस एवं लोनिवि के अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने परिवहन महकमे के अधिकारियो से कहा कि वह कम्फर्टजोन से बाहर आकर कार्य करें बेहतर होगा कि रात में भी वाहनो की चैकिंग की जाए क्योकि ओवरलोडिग तथा शराब पीकर वाहन चलाने का काम रात मे ही होता है और ऐसे में चैकिंग वाले अधिकारियों के ना रहने से ऐसे वाहन चालको के हौसले बुलन्द रहते है।
आयुक्त श्री रौतेला ने परिवहन एवं लोनिवि के अधिकारियों से कहा मण्डल की सडको में जहां-जहां दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों, गहरी खाई, शंकरे मोड़ों पर क्रैश बैरियर, साईनेज, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। उन्होंने गहरी खाई, ढलान वाली सडकों के किनारे वृक्षारोपण करने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये। श्री रौतेला ने कहा कि सडकों के किनारे बेतरतीब लगे होर्डिग्स और फ्लैक्सी को तुरन्त हटाने के निर्देश दिये।
उन्होने अधिकारियों को आधुनिक तकनीकी का भरपूर उपयोग करते हुये मण्डल की सडकों का माइक्रो मैप, प्रत्येेक सडक पर चलने वाले हैवी, लाईट वाहनो जानकारी, पर्यटक के आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सडकों, स्थानीय जनमानस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सडको का डाटा अपने इलेक्ट्रानिक उपकरणो मे सुरक्षित रखने के निर्देश दिये ताकि प्रभावी कार्यवाही आसानी से कर सकें। उन्होने कहा जो पर्यटक कुमायू भ्रमण पर आते है उन्हे सडकों की पर्याप्त जानकारी नही होती है उन स्थानो पर जानकारी हेतु दिशा सूचक, स्पीड लिमिट आदि के साईनेज लगाने के निर्देश दिये ताकि आने वाले पर्यटको को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
श्री रौतेला ने परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाते हुये संयुक्त चैकिंग चलाकर बिना बेल्ट वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ईयरफोन लगाकर तथा मोबाइल पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर सख्त लगाम लगाने की जरूरत है। उन्होने परिवहन तथा पुलिस महकमे के अधिकारियो से कहा कि वे ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लायंे तथा उनका मौेके पर ही ड्राइविंग लाईसेन्स निरस्त करने के निर्देश दिये।
उन्होने टनकपुर से पिथौरागढ तक बन रही आॅलवेदर रोड पर जो कार्य गतिमान होने के कारण सडकों पर मिट्टी, मलूवा के समुचित समय पर निस्तारण ना होने पर बरसात में यदि कोई दुर्घटना होती है तो सम्बन्धित अधिकारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। श्री आयुक्त ने जनपदवार कुमायू मण्डल के परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्या की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर आईजी कुमायू पूरन सिह रावत द्वारा भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, आरटीओ राजीव मेहरा, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 सीपी भैसोडा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि डीएस नबियाल, जीसी विश्वकर्मा, मुख्य अभियन्ता केपी जोशी, अपर आयुक्त संजय खेतवाल, एएसपी अमित श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी,क्षेत्रीय प्रबन्धक यशपाल सिह,सीपी कपूर, एआरटीओ संदीप वर्मा, डा. गुरदेव सिह, अनिता चंद, रामप्रकाश राठौर, पूजा न्याल, रश्मि भटट, आलोक जोशी, विमल पाण्डे के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *