प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा के नेतृत्व में एनयूजे के डैलीगेशन ने महानिदेशक दीपेन्द्र चौधरी को अवगत कराया पत्रकारों की समस्याओं से

उत्तराखण्ड

देहरादून। नेशनल यूनियन आंफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड NUJ (I) के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मदत शर्मा के नेतृत्व में देहरादून इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त महानिदेशक सूचना श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी,IAS से भेंट कर उनका स्वागत किया तथा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत से चर्चा की।
प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मदत शर्मा ने ‌बताया कि प्रदेश में प्रेस मान्यता समिति के गठन होने तक विभागीय अधिकारी ही प्रेस मान्यता दे, पांच लाख का बीमा,लधु एवं मझौले समाचार पत्रों को पूर्व की भांति टेंडर देने, गेस्ट हाउस में पत्रकारों के लिए पूर्व की भांति ठहरने की व्यवस्था करने, विज्ञापन संचालन समिति की शीघ्र बैठक करने,यू हेल्थ कार्ड (कैशलैस) राज्य कमिर्यों की तरह लागू करने, निदेशालय में निश्चित समय पर मिलने हेतू निर्धारित समय एवं दिन करने, पत्रकारों के लिए आवास की व्यवस्था करने, जिला कार्यालय में कर्मचारी नियुक्त करने आदि अनेक समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। महानिदेशक ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया ।


जिला अध्यक्ष श्री पवन नेगी एवं महामंत्री श्री किशोर अरोड़ा के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय में एकत्रित हुए। प्रतिनिधि मंडल में वीरेंद्र भारद्वाज, सुशील त्यागी, वीरेंद्र गैरोला, गिरधर गोपाल लूथरा, सचिन गुनिंयाल, ललित ढौंडियाल, मदनमोहन जोशी,अमन कंडेरा, रवीन्द्र कपिल,बीरसिंह चौहान,नरेश बलूनी,राजू वर्मा, दिनेश कुमार,मौ खालिद, महेश जग्गी, नरेंद्र बत्रा, रीतेश फरजवाण, अनिल पंछी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *