रुड़कीवासियों ने किया अलवर वाले बाबा का भव्य स्वागत, सुन्दर कान्ड मे उमड़े श्रद्धालु

उत्तराखण्ड

रुड़की। श्री श्री 1008 श्री अलवर वाले बाबा जी का रुड़की में भव्य स्वागत किया गया।
आज दिनांक 23 सितंबर 2018 दिन रविवार को सुबह श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्तों के द्वारा श्री अलवर वाले बाबा जी के स्वागत आशीर्वाद कार्यक्रम के क्रम में सुबह 10:00 बजे सुंदरकांड का पूजन पंडित रामप्रसाद जी के द्वारा कराया गया तथा भानु पंडित के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया।
श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्तों के द्वारा श्री श्री 1008 श्री अलवर वाले बाबा जी पंडित श्री राम गोपाल शर्मा जी के सुपुत्र गद्दी नशीन महाराज पंडित श्री हर प्रसाद शर्मा जी महाराज का हार्मिलाप धर्मशाला साकेत में भव्य स्वागत किया गया श्री अलवर वाले बाबा जी ने दुर्गा चौक मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद हार्मिलाप धर्मशाला में श्री अलवर वाले बाबा जी ने आरती की तथा भक्तों को आशीर्वाद दिया तथा सभी भक्तों को प्रसाद में आशीर्वाद दिया श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्तों के द्वारा गुरु पूजन किया गया तथा आशीर्वाद ग्रहण प्राप्त किया तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया दूर दूर से आए हुए भक्तजनों ने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विदित ही है श्री अलवर वाले बाबा जी की 200 से ज्यादा गद्दिया उनके भक्तों के द्वारा लगाई जाती हैं श्री अलवर वाले बाबा जी के द्वारा पटपड़गंज दिल्ली एवं हरिद्वार में गद्दी लगाई जाती है भक्तों के कष्ट का निवारण श्री महाराज जी करते हैं सकल गद्दीओ के स्वामी श्री अलवर वाले बाबा जी ही हैं उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है दूर दूर से आए हुए भक्तजनों ने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री अलवर वाले बाबा जी के रुड़की के भक्तजन वीके जिंदल एडवोकेट, आलोक खन्ना, अजय गुप्ता, चौधरी गजे सिंह पवार, रामगोपाल कंसल, सुखपाल शर्मा, गोविंद विकास अग्रवाल, ओमपाल सिंह चौधरी, विजय गोयल, सतीश शर्मा, प्रवीण गोयल, अनुज कुमार धीमान, विकास गुप्ता, राहुल अग्रवाल, कंवरपाल, राकेश कश्यप, विशाल गुप्ता, शिव कुमार, रजनीश गुप्ता, मनोज कपिल, बॉबी त्यागी, अनुज कुमार जिंदल, बृजमोहन अग्रवाल, पिंकी गुलाटी, आशीष राणा, राजकुमार अग्रवाल, नीतीश कंसल, सचिन गोयल, संजय सिंघल, जितेंद्र पवार, संजय शर्मा, मयंक सिंघल, आदित्य खन्ना, सुधीर गुप्ता, विजय अग्रवाल, एसपी शर्मा, डॉ अनिल सिंह, शशि मोहन शर्मा, शरण सिंह, पंडित श्रीराम शर्मा, विपिन ठकराल आदि रुड़की के भक्तजन उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त दिल्ली मेरठ बिजनौर धामपुर चांदपुर मुजफ्फरनगर सहारनपुर देहरादून मुरादाबाद गाजियाबाद आदि स्थानों से भी भक्तजन कार्यक्रम में पधारे।
श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्तजनों में उनके आगमन से बड़ा उत्साह बना और वह देखते ही बनता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *