देहरादून : राज्य स्थापना की 18 वी वर्षगांठ पर उत्तराखंड वासियों को यादगार तोहफे के रूप में गैस पाइप लाइन की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सीएनजी गैस को पाइप लाइन के माध्यम से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पहुचाने की बेहद महत्वपूर्ण परियोजना प्रारम्भ होने जा रही है जिसके प्रथम चरण मे हरिद्वार से देहरादून तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी।यह कार्य दो वर्षों में पूर्ण किया जाएगा।आगामी 22 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वीडियो कान्फ़ेसिेंग के माध्यम से योजना का शुभारंभ करेंगे।