हल्द्वानी- हल्द्वानी में आगामी 24 नवम्बर से सेना के विभिन्न पदो के लिए भर्ती होगी इसमें कुमायू मण्डल के चार जिलों के 23252 अभियर्थी भाग लंेगे। सेना भर्ती को सफलता पूर्वक एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने सेना के अधिकारियो एवं प्रशासनिक अधिकारियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर दायित्यो का निर्धारण किया। गौरतलब है कि भर्ती के लिए 24 सितम्बर से 9 नवम्बर तक आॅनलाइन रजिस्टेशन किया गया था। बागेश्वर से 3657, अल्मोडा जनपद से 7413, नैनीताल जनपद से 6494 तथा उधमसिह नगर जनपद से 5688 अभियर्थियो ने अपना पंजीकरण कराया। सेना की भर्ती 24 नवम्बर से 27 नवम्बर के बीच आर्मी कैन्ट एरिया हल्द्वानी मे सम्पन्न होगी। 24 नवम्बर को जनपद बागेश्वर, 25 को अल्मोडा, 26 नवम्बर को नैनीताल तथा 27 नवम्बर को उधमसिह नगर के अभियर्थियो की रैली निर्धारित की गई है। इस भर्ती मे सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी,सैनिक नर्सिग सहायक, सैनिक क्लर्क, एसकेटी सैनिक टेªडमैन, सैनिक फार्मा पदों एवं ट्रेडो के लिए भर्ती की जायेगी।
जिलाधिकारी श्री सुमन ने बताया कि सेना भर्ती में प्रशासन द्वारा कैन्ट एरिया के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुये आवश्यक व्यवस्थाये की जायेगी। उन्होने जिलाधिकारी बागेश्वर सुश्री रंजना राजगुरू से दूरभाष पर बात कर अनुरोध किया कि वह बागेश्वर से आने वाले अभियर्थियो के लिए रोडवेज व अन्य प्राइवेट बसो की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करें ताकि उनके जनपद के अभियर्थी सुगम परिवहन व्यवस्था के माध्यम से सुगमता पूर्वक भर्ती स्थल तक पहुच सकें। उन्होने बताया कि दूरदराज से आने वाले लोगो के लिए 23 नवम्बर से स्थानीय गुरूद्वारो एवं रैनबसेरो मे निशुल्क आवासीय की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा भर्ती स्थल पर सफाई व्यवस्था, मोबाइल टाइलेट की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। उन्होने बैरिकेटिग, साउन्ड व्यवस्था किये जाने के लिए अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत को निर्देश दिेये वही उन्होनेे निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत डीके जोशी को निर्देशित किया। उन्होने बताया कि भर्ती स्थल पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के साथ ही एम्बुलैंस एवं चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। जलसंस्थान द्वारा भर्ती स्थल पर पेयजल के लिए चार टैकर लगाये जायेगे। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से कहा िकवह प्रवेश स्थलों पर व्यापक संख्या मे पुलिस बल तैनात रखें। उन्होने शिक्षा विभाग की चार टीमे अभियर्थीयो के प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों की जाच करेंगे।
बैठक में कर्नल बिनेश नायर, मेजर, एम चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी,उप नगर आयुक्त बृजेन्द्र सिह चैहान, डीजीएम परिवहन यशपाल सिह आदि मौजूद थे।