देहरादून/चमोली। विश्व प्रसिद्ध भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद हो गए है ,5 हज़ार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के अवसर पर धाम में मौजूद रहे बता दे कि आज 3 बजकर 21 मिनट पर विधि विधान और वैदिक मंत्रुच्चरणो के साथ गढ़वाल स्काउट के बैंडो मधुर धुनों के बीच बद्रीविशाल भगवान के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है ,बता दे कि आज कपाट बंद होने के अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे थे।गौर करे कि भगवान बद्रीविशाल की चल विग्रह मूर्तियां आज पांडुकेश्वर पहुँचेगी, पांडुकेश्वर में पांडव मंदिर मे भगवान बद्रीविशाल और कुबेर भगवान की पूजा 6 माह तक की जाएगी।