देहरादून= उत्तराखंड कैबिनेट ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम रखने की सिफारिश की है।जिसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। एयरपोर्ट का नाम बदलने पर आपत्ति जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि उनकी सरकार ने इस एयरपोर्ट का नाम आदि शंकराचार्य के नाम करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था,अतः वही नाम रखा जाना चाहिए था।
