नैनीताल में तीन दिवसीय विंंटर कार्निवाल 20 दिसम्बर से,जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कार्यक्रमों को दिया अंतिम रूप

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली हरियाणा

नैनीताल{उत्तराखंड}-  नैनीताल में 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले लेक विंटर कार्निवाल के आयोजन के लिए की गई तैयारियो की व्यापक समीक्षा जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन द्वारा कलेक्टेªट सभागार मे की गई। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये कि जो दायित्व उनको सौपे गये है उसको पूरी निष्ठा के साथ अंजाम दें ।सभी त्रुटिहीन व्यवस्थायें समय रहते पूरी कर ली जाएं ताकि कार्निवाल की भव्यता एवं गरिमा उच्चकोटी की बने।
जिलाधिकारी श्री सुमन ने बताया कि 20 दिसम्बर को माल रोड पर भव्य कार्निवाल एवं सांस्कृतिक झाकिंया निकाली जायेगी। शाम को नैनीझील में दीपदान होगा तथा मुख्यमंच पर मुख्य अतिथि द्वारा कार्निवाल का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा, दोपहर 2 बजे से गीत एवं नाटय प्रभाग भारत सरकार नैनीताल के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शुक्रवार 21 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से ठाकुक प्रसाद की प्रस्तुति 11 बजे से कुमाऊं नृत्य प्रतियोगिता, 11ः30 बजे से यूनिक डांस गु्रप प्रकाश आर्य की प्रस्तुति होगी, 12 बजे से बुगैलो वाइस डांस गु्रप की प्रस्तुति, दोपहर 2 बजे से निहारिंका गु्रप,4 बजे से सूचना एवं संस्कृति कलाकारो ंकी प्रस्तुति, 5 बजे से पंकज नेगी का प्रस्तुतीकरण, इसके अलावा 6 बजे से 21 दिसम्बर को मेगा स्टार नाइट में लोक गायक जितेन्द्र तोमकियाल, दक्ष कार्की, माया उपाध्याय, नुपुर पंत, कृष्ण महिपाल,प्रत्युल जोशी तथा मेगा भारती की प्रस्तुति होगी।
श्री सुमन ने बताया कि 22 दिसम्बर शनिवार के दिन 12 बजे से मुख्य मंच पर अमित गोस्वामी भवानी प्रजेन्टेशन प्रस्तुतीकरण, 1 बजे नाटक नन्दा की कथा का मंचन, 3 बजे से नारी सेवा  समिति नैनीताल की प्रस्तुती, 3ः30 बजे से नैनी महिला एवं बालविकास समिति,4 बजे सद्भावना समिति नैनीताल तथा सतीश पाण्डे की गजल प्रस्तुति  तथा 4ः30 बजे शाहिद अली वारसी कब्बाल की प्रस्तुति होगी। उन्होने बताया कि 22 दिसम्बर की सांय मुख्यमंच पर मेगा स्टार नाइट में बालीवुड सिंगर देवनेगी तथा सुमेधा करमाहे के गीत एवं संगीत के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। उन्होने बताया कि सूचना एवं लोक सम्पर्क तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत दलों को भी कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण के लिए मुख्यमंच प्रदान किया जा रहा है। सूचना विभाग के कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण के लिए दिन व समय निर्धारित कर दिये गये है। उन्होने बताया कि मुख्यमंच के पास कुमायू मण्डल विकास निगम द्वारा फू्रडकोट स्थापित किया जा रहा है जिसमे लजीज कुमाऊनी पकवान एवं भोजन उचित दरों पर उपलब्ध रहेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, बीएल फिरमाल, संयुक्त मजिस्टेट अभिषेक रूहेला, उपजिलाधिकारी अशोक जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, उपनिदेशक सूचना योगेश  मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, अधिसासी अधिकारी नगर पालिका रोहितास शर्मा, होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष दिनेश साह, वेद साह, राजेन्द्र व्यास के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *