देहरादून -देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी) जिला ईकाई द्वारा रंगारंग होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि झबरेड़ा विधायक
देशराज कर्णवाल ने अपनी ओजस्वी वाणी में देशभक्ति से सराबोर गीत के साथ सभी उपस्थित लोगाें को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। विशिष्ठ अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायंस क्लब इंटरनेशनल डा- अश्वनी काम्बोज ने कहा कि होली पर्व साम्प्रदायिक एकता व सौहार्द का संदेश देता है। यह त्यौहार सभी धर्माें-सम्प्रदायों को प्रिय है। वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रीता गोयल, वरिष्ठ पत्रकार डा- आर-के-वर्मा, पं. रामेश्वर दत्त शर्मा, यूनियन
के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने होली पर्व पर समस्त देशवासियाें को एकता के सूत्र में बंधकर देशहित में कार्य करने का आहवान किया।
मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र आनंद के गीत है ‘‘रीत जहां की
प्रीत सदा-मैं गीत वहां के गाता हँू’’, पार्षद राकेश शर्मा द्वारा गीत ‘‘हम लाये हैं तूफान से कश्ती निकाल के’’, उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार गिरधर शर्मा द्वारा प्रस्तुत चुटकुलें, विशम्भर नाथ बजाज जी द्वारा प्रस्तुत कविता, राष्ट्रीय सहारा के उपसम्पादक परमवीर कौशिक की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोतर चना व वरिष्ठ पत्रकार डा- मित्रनन्द बडोनी जी द्वारा प्रस्तुत हास्य रचनाएं उपस्थित दर्शकाें को सराबोर कर गई।
समारोह का मुख्य आकर्षण मनोज धावल ग्रुप (रूड़की) द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण की झांकी व रासलीला समेत पारम्परिक होली गीताें पर नृत्य, संस्कृति विभाग की सुरभारती ग्रुप द्वारा लोकनृत्य, लोकगीताें ने उपस्थित लोगाें के मन पर अमिट छाप छोड़ते हुए वाहवाही लूटी। लोकगायक मनमोहन बधानी द्वारा प्रस्तुत गढ़वाली व कुमांयूनी लोकगीताें ने कार्यक्रम में चार चांद लगाये।
इस अवसर पर जिला ईकाई की ओर से यूनियन के प्रदेश महासचिव डा.वी.डी.शर्मा
का पत्रकार कल्याण कोष व वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना समिति, उत्तराखण्ड सरकार का सदस्य मनोनीत किये जाने पर माल्यार्पण कर भव्य अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा.वी.डी.शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री पं- सुभाष चन्द्र जोशी, डा- एम-आर-सकलानी, सुरेन्द्र दत्त भट्ट, सरोजनी सेमवाल, कुवंर राज अस्थाना, एस-एन-उपाध्याय, श्रीमती प्रेमलता भरतरी, महेन्द्र प्रकाशी, अनिल वर्मा, डा- बबिता सहोत्रा (पार्षद), शाक्त ध्यानी, सोमपाल सिंह, रजत शर्मा, दीपक गुलानी, केशव पचौरी ‘सागर’, पूनम अग्रवाल, दीपाली कश्यप, रश्मि गुलानी, एन-के-गुसांई,सुरेश चावला, तरूण मोहन, राजेश भटनागर, रवि अरोड़ा, बालेश गुप्ता, राजकुमार छाबड़ा, संदीप शर्मा, सोहनवीर सिंह धीरवान, रितूराज गैरोला, संजय भट्ट, शशिकान्त मिश्रा, अनुराग सेमवाल, मनोहर लाल सेमवाल,परिपूर्णानंद उनियाल, गिरीश गोयल, वरूण छाबड़ा, दीपक छाबड़ा, प्रकाश चन्द्र नौटियाल, बलखण्डी सिंह कलूड़ा, जागेश मंमगाई, कुशाल सिंह सजवाण,शैलेन्द्र सिंह, श्याम सिंह श्याम, संजीव वर्मा, जावेद बट्ट, सुरेन्द्र अगवाल (स्टेट हैड साधना प्राइम न्यूज चैनल), नरेन्द्र शर्मा ‘अमन’, गुलशन बाहरी, तिलकराज, अरूण मोंगा, अरूण कुमार शर्मा, आशुतोष मंमगई, राजेश गुप्ता, जगदीश बावला, सुरेन्द्र पुण्डीर, उमा शिशोदिया (जिला संयोजक आप पार्टी), डी.एस.माथुर, दीपक धीमान, विपिन खन्ना, अंजू उनियाल, आलोक शर्मा, राजशेखर भट्ट, ओमप्रकाश बधानी, गीता शाह, यश अग्रवाल, सलीम रज़ा (लेखक), संजय त्यागी, सुशील त्यागी, सचिन गोनियाल, पंकज सिंह आदि
पत्रकारगण उपस्थित थे।