अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजलाल खाबरी को :राजीव नारायण मिश्रा

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली देश-विदेश

उरई(जालौन)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव नारायण मिश्रा ने सूर्यजागरण को बताया कि अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग ने जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजलाल खाबरी को चुनाव में जिताने का संकल्प व्यक्त करते हुए भाजपा को हार का श्राप भी दिया। तो ब्रजलाल खाबरी ने भी सांसद बनने का भगवान परशुराम के सम्मान में कोई कसर न छोड़ने का वादा किया।
संस्कृति महाविद्यालय उरई में अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा के बैनर तले जिले भर से आये ब्राहम्ण समाज एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजलाल खाबरी के पक्ष में एक स्वर से समर्थन देने की हांमी भरी। ब्राहम्ण समाज के श्रेष्ठ पंडित यज्ञदत्त त्रिपाठी एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन युवा नेता अनुज मिश्रा ने किया। बैठक में पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, राजेन्द्र तिवारी इकहरा, अखिल वैद्य कोंच, गोरीश द्विवेदी, विशंभर नारायण तिवारी राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा, राजीव नारायण मिश्रा, छाया पालीवाल, सुमन गोस्वामी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैधरी श्याम सुंदर, एचएन त्रिपाठी, अमित रावत कोंच, रामकिशोर पटेरिया, राजेश मिश्रा पंडा गिरथान, राजेश मिश्रा पिरौना, अरविंद मिश्रा, आशीष चतुर्वेदी, अनुज त्रिपाठी, कृष्णमोहन मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी, रामजी नन्ना अमखेड़ा, सचिन दीक्षित, सरसई, सुनील शर्मा पूर्व प्रधान गढ़र, लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी सुढ़ार, रम्मू पचैरी, नितिन शर्मा माधौगढ, अशोक द्विवेदी पूर्व ब्लाक कुठौंद, बीरेन्द्र तिवारी नगर अध्यक्ष ब्राहम्ण महासभा, प्रदीप मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी, आकाश पांडेय, अमित शर्मा, अमित पांडेय उसरगांव, देवेन्द्र पांडेय आटा के अलावा केके गहोई, करन सिंह राजपूत, रमा त्रिपाठी, सरिता वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोंच, असगरी बेगम तथा ब्राहम्ण समाज सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजलाल खाबरी से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान ब्रजलाल खाबरी ने ब्राहम्ण समाज के मानसम्मान को कायम रखने के साथ ही जिला मुख्यालय उरई में सांसद बनने पर भगवान परशुराम चैराहा और उनकी प्रतिमा लगाने का ऐलान किया। इसके पूर्व ब्राहम्ण समाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्राहम्ण विरोधी ठहराते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने भगवान परशुराम जयंती का अवकाश खत्म करके ब्राहम्ण समाज को विरोधी होने का परिचय दिया है। जिसे ब्राहम्ण समाज बर्दास्त नही करेगा। भाजपा ने बांदा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा का टिकट काटकर ब्राहम्ण समाज का अपमान किया है। जबकि वह जिताऊ प्रत्याशी थे। बैठक में भाजपा को हार का श्राप देते हुए ब्राहम्ण समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्राहम्ण विरोधी ठहराया। अंत में जिले भर से जुटे ब्राहम्ण समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजलाल खाबरी का तन, मन, धन से सहयोग करने का ऐलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *