अब भगवा रंग में नजर आएगी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

उत्तराखण्ड
देहरादून। रेलवे ने ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके तहत काठगोदाम से संचालित ट्रेनों के रैकों में सीट कवर से लेकर बाथरूम तक कई बदलाव नजर आएंगे। पहले चरण में दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संपर्क क्रांति समेत अन्य चार ट्रेनों के रैकों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। संपर्क क्रांति केसरिया और क्रीम कलर के शेड (भगवा जैसा) में दिखाई देगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों में अंदर की ओर नई विनाइल रैपिंग (एक तरह के स्टीकर), एलईडी लाइट, स्टील डस्टबिन, डबल एक्टिंग डोर, टोंटियां, बेहतरीन टॉयलेट फ्लोरिंग, शीशा, वॉश बेसिन आदि नया लगाया जाएगा। वहीं, कुछ रैक में नए चार्जिंग सॉकेट भी लगेंगे। ट्रेनों में गंतव्य बोर्ड भी नए लगाए जाएंगे। चर्चा है कि ट्रेन के लिए फिल्हाल केसरिया रंग ही तय किया गया है, अन्य रंगों को को लेकर भी रेलवे विचार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *