देहरादून :-आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि वह करोना(कोविड 19) के मद्देनजर गरीबों एवं जरूरतमंदों को मुफ्त राशन मुहैया कराएं ज्ञात हो कि करोना वायरस के चलते इसकी सबसे ज्यादा मार गरीबों, मजदूरों पर पड़ी है जिसके लिए उनको सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाना जनहित में जरूरी है उन्होंने यह भी मांग की कि उत्तराखंड सरकार विधवाओं बुजुर्गों और विकलांगों को इस माह की पेंशन दोगुनी दे जिससे वह करोना से लड़ने हेतु पर्याप्त सामग्री जुटा सकें क्योंकि कोविड 19 से बचाव हेतु प्रसाधन जुटाने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता होती है अतः बुजुर्ग विकलांग एवं विधवा महिलाएं जो दूसरों पर आश्रित होते हैं को इस माह दोगुनी पेंशन मिलनी ही चाहिए। उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने एवं दुगनी पेंशन दिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार श्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद भी किया।