प्रदेशभर में चल रहे कोरोना लॉकडाउन के बीच देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने घर-घर सामान पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था की है। उन्होंने क्षेत्रवार ऐसे डिलिवरी ब्वायज के नाम और उनके फोन नंबर जारी किए हैं। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन नंबरों पर फोन करके अपने घर का सामान मंगा सकता है। इसके बदले में उन्हें डिलिवरी ब्वायज को मामूली खर्च देना होगा। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लोगों के कम से कम घर से बाहर निकलने की प्रक्रिया के तहत यह उपाय किया गया है। पुलिस की मदद से जिलेभर की ऐसी दुकानें और उनके डिलिवरी ब्वायज को चिन्हित किया गया है।