इटली में कोरोना वायरस की वजह से साढ़े सात हजार से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहां इस समय लॉकडाउन घोषित किया गया है। बेवजह घर से बाहर निकलने वालों पर भारी जुर्माना तक लगाया जा रहा है। लेकिन इस सबसे दूर एक और भयावह सच्चाई सामने आ रही है। यह कड़वी सच्चाई है इटली के बरगामो शहर की। यहां कोविड-19 से हुई मौतों के बाद लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बरगामो के सेक्रेटरी जनरल मोनसिग्नोर गिउलिओ डेलावेइट कहते हैं कि एक पादरी हमेशा लोगों के बीच घिरा रहता है। चाहे कुछ अच्छा हो या फिर कुछ बुरा, उसकी मौजूदगी वहां रहती ही है।