कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम इस दौरान प्रवासी मजदूरों की समस्याओं और तब्लीगी जमात में हिस्सा लेने वालों की तलाश करने से संबंधित मुद्दों पर बात कर सकते हैं। साथ ही वह जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता पर भी बात करेंगे। इससे पहले पीएम ने 20 मार्च को सभी सीएम से बात की थी।