मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संकट के बीच राजनीतिक जंग भी लगातार जारी है। अब कांग्रेस ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 10 सवाल पूछे हैं। कांग्रेस का कहना है कि राज्य में कोरोना संकट से बढ़ रही भयावहता को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर नहीं हैं और इस मामले में अपनी असफलता का जिम्मा पूर्व की सरकार पर डाल रहे हैं।
बता दें कि 20 मार्च को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद लॉकडाउन की घोषणा की गई था। लॉकडाउन में देरी के इल्जाम पर भाजपा ने तर्क दिया था कि राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर फरवरी में चेताया था, तब राज्य में कांग्रेस की ही सरकार थी, तब कमलनाथ ने कुछ क्यों नहीं किया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कोरोना महामारी के इस संकटपूर्ण दौर में अपनी असफलता छिपाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पूर्व की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार को कोस रहे हैं, जो कि आधारहीन है।