एक ऐसी जगह जहां पानी नहीं खून बहता है, जानिये कौनसी है वो जगह

दिल्ली

यदि किसी इंसान के शरीर पर कहीं पर भी चोट लग जाती है तो उसको काफी दर्द होता हैं और खून भी निकलता हैं मगर आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर खून ही खून बहता हैं । जी हां, यह दुनिया के सबसे ठंडे महाद्वीप अंटार्कटिका की मैक-मरडो घाटी में स्थित वाटरफॉल से बहने वाले पानी का रंग खून जैसा है और यही कारण है कि इस वाटरफॉल को ब्लड फॉल नाम से भी जाना जाता है ।

शायद आपको यकीन नहीं होगा कि, यहां बहने वाले पानी का रंग खून के जैसा गाढ़ा लाल है । सबसे पहले 1911 में अमरीकी जीव विज्ञानी ग्रिफिथ टॉयलर ने इसकी खोज की थी । जीव विज्ञानियों के अनुसार, ग्लेशियर के नीचे बहने वाली झील जम गई और ग्लेशियर में दरार पड़ने से बाहर आने लगा । पानी में मौजूद आयरन ऑक्साइड हवा के संपर्क में आकर लाल रंग का हो जाता है । जिससे पानी का रंग खून जैसा दिखता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *