दिल्ली के सीआर पार्क इलाके में सॉफ्टवेयर नामी कंपनी में काम करने वाले एक युवक को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित को लैपटॉप कुछ काम के लिए मांगा था। उसमें मौजूद पीड़ित की कुछ अश्लील वीडियो उसने चुपचाप चुराकर पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान सर्वप्रिया विहार निवासी समीर जौहरी (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, पैनड्राइव, वारदात में इस्तेमाल कार और अन्य सामान बरामद कर लिया है। आरोपी खुद एक नामी कंपनी में सेल्स मैनेजर है। आरोपी पीड़ित का सात-आठ साल से बेहद करीबी दोस्त भी है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 23 सितंबर को सीआर पार्क निवासी एक युवक ने पुलिस को ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत दी थी। पीड़ित ने बताया कि किसी ने उसके दरवाजे पर एक लिफाफा रखा। उसमें एक पैनड्राइव मिली, जिसमें पीड़ित के कुछ अश्लील वीडियो मौजूद थे।