दिल्ली के जगतपुरी इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को यूके का नागरिक बताकर पीड़िता से रुपये एंठता रहा। इसके बाद भी आरोपी पीड़िता से रुपयों की डिमांड करता रहा। शक होने पर पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता और आरोपी की पहचान एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिये हुई थी। आरोपी को रुपये लेने के लिए न सिर्फ पीड़िता ने लोन ले लिया बल्कि अपने जेवरात भी गिरवी रख दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक समीरा (26) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ न्यू कृष्णा नगर, जगतपुरी इलाके में रहती है। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता ने शादी के लिए एक नामी मेट्रोमोनियल साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन किया हुआ था। इसी दौरान एक लड़के ने खुद को यूके का नागरिक बताकर उससे संपर्क किया। आरोपी ने शादी के लिहाज से उससे बातचीत शुरू की। आरोपी खुद को डॉक्टर बताता था। बातचीत और फोटो देखने के बाद समीरा ने युवक को पंसद कर लिया। आरोपी ने भी पीड़िता को पंसद कर उससे जल्द शादी करने की बात की। आरोपी ने बताया कि वह इराक में शांति मिशन के तहत ड्यूटी पर आया हुआ है। जल्द ही वह इराक से वापस लौट आएगा। इसके बाद दोनों शादी कर बढ़िया जिंदगी गुजारेंगे। समीरा उसकी मीठी-मीठी बातों में आ गई।