इस्लामाबाद:-पाकिस्तान के पंजाब प्रदेश के अधिकारियों ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एमर्जेंसी घोषित करने का फैसला किया है। पंजाब के गृह मंत्री अता तरार ने कहा कि प्रशासन को ‘बलात्कार के मामलों से निपटने के लिए आपातकाल घोषित करने’ के वास्ते मजबूर होना पड़ा है। मंत्री ने कहा कि प्रांत में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन शोषण के मामलों में तेज वृद्धि समाज और सरकारी अधिकारियों के लिए एक गंभीर मुद्दा है। खबर के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पंजाब में रोजाना बलात्कार के चार से पांच मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चलते सरकार यौन उत्पीडऩ, दुव्र्यवहार और इस तरह के मामलों से निपटने के लिए विशेष उपायों पर विचार कर रही है। कानून मंत्री मलिक मोहम्मद अहमद खान की उपस्थिति में तरार ने कहा कि बलात्कार और कानून व्यवस्था पर कैबिनेट समिति द्वारा सभी मामलों की समीक्षा की जाएगी और ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए नागरिक संस्थाओं, महिला अधिकार संगठनों, शिक्षकों और वकीलों से भी परामर्श किया जाएगा।