लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानों को खुले 2 दिन भी नहीं हुए थे कि तीसरे दिन से दुकानों से सभी महत्वपूर्ण ब्रांड गायब हो गए हैं। एक बार फिर से शराब के ओवर रेट को बढ़ावा मिलने की संभावना बन गई है। बुधवार को सुबह शहर व उसके आसपास की अंग्रेजी शराब की सभी 12 दुकानें खुली। लेकिन दुकानों में ब्रांड मुश्किल से मिलने लगे। शराब के दाम बढ़ने की आशंका के बीच लोगों की भीड़ दुकानें में देखने को मिल रही है।
तीन महत्वपूर्ण ब्रांड जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वह सभी दुकानों में 10 बजे के बाद से मिलने बंद हो गए। इसकी वजह सरकार के शराब के दामों को बढ़ाए जाने की घोषणा बताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि दुकानदारों ने स्टॉक ले लिया है लेकिन उसे अभी बेच नहीं रहे हैं। जानकार बताते हैं कि जैसे ही सरकार शराब के नए बढ़े हुए रेट जारी करेगी तो यह दुकानदार पुराने स्टॉक को बढ़े हुए दामों पर बेचकर चांदी काटेंगे।