उत्तराखंड में शराब के दाम बढ़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रति बोतल पांच से दस रुपए तक कोविड-19 सेस लगाया जा सकता है। आबकारी विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जिसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा।
प्रदेश को आबकारी से सालाना लगभग तीन हजार करोड़ से अधिक राजस्व एकत्रित होता है। कोविड-19 के तहत सरकार पर बढ़े आर्थिक बोझ की भरपाई के लिए सेस लगाने की तैयारी है।
दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्य सरकारों ने भी शराब के दाम में वृद्धि की है। प्रदेश सरकार सेस लगाकर उसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम में करेगी। आबकारी विभाग के सामने बड़ी चुनौती ये है कि सेस लगाने के बाद शराब के दाम उत्तर प्रदेश से अधिक न हो जाएं। ऐसा होने पर शराब की अवैध तस्करी बढ़ सकती है।