– सी एम ओ ने दी मंज़ूरी
देहरादून। लेरनेट स्किल्स फ़ॉर लाइफ एवं अरदास समाज कल्याण (आस्क) के सहयोग से देहरादून में कोविद-19 महामारी से बचाव एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था अपनाये जाने हेतु चिकित्सा इकाइयों मे कार्येरत कर्मीयो को डिजिटल प्रशिक्षण दिए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान करी गयी। यह डिजिटल प्रोग्राम जनरेशन (एक अंतरराष्ट्रीय संस्था) द्वारा अलग अलग देशो मे चलाया जा रहा है और अब तक 50,000 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी इस प्रशिक्षण का लाभ ले चुके है। वहीँ अब इस प्रशिक्षण में 150 के लगभग छात्र व वोलेंटिर भी शामिल है जिन्हें डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे आने वाले समय मे इसका लाभ अन्य लोगों तक भी पहुंचा सके।
ऋषिता कौर और ऋषिजीत सिंह दोनो भाई बहन कारमन स्कूल के छात्र है यह अपने दोस्तों के साथ मिलकर ASK ट्रस्ट चला रहे है 40 बच्चों का यह संगठन lockdown के दौरान अपने अपने क्षेत्र में बेजुबान जानवरों को खाना खिलाता रहे I प्रिंयका वर्मा, वंश गुजराल, अंशुल , अवनि, आदि बच्चो ने सराहनीय योगदान दियाI