उत्तर भारत में मानसून का इंतजार आखिर खत्म और लोगों को तपती गरमी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून शनिवार से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दस्तक देगा और यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश से तापमान लुढ़केगा।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मानसून 15 साल बाद सबसे अधिक 13 दिन की देरी से पहुंच रहा है। आमतौर पर 27 जुलाई को मानसून दिल्ली को भिगो देता है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, स्थितियां अनुकूल हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। अगले पांच दिनों तक इस पूरे क्षेत्र में मध्यम से अधिक बारिश होेने का पूर्वानुमान है।