पीएम की छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

देश-विदेश

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और दूसरी लहर की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर वहां की स्थितियों के बारे में जानकारी ली थी। इसी कड़ी में आज (शुक्रवार) को पीएम 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करने जा रहे हैं। इन राज्यों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , कर्नाटक, केरल , ओडिशा  और महाराष्ट्र हैं।  बैठक में इन 6 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रधानमंत्री की वर्चुअल बैठक शुरू हो गई है।

मंगलवार को पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी ने पहाड़ों और बाजारों में भीड़ बढ़ने और कोरोना नियमों का पालन नहीं करने को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने माइक्रो-कंटेनमेंट जोन पर भी जोर देने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने माइक्रो-कंटेनमेंट जोन पर भी जोर देने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *