उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब बना हुआ है। राजधानी देहरादून के पटेलनगर में रविवार की सुबह कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। जिसके बाद बादल छा गए।
कुमाऊं के बाजपुर में शनिवार रात मूसलाधार बारिश से लेवड़ा नदी उफना गई अैर बाजपुर-हल्द्वानी स्टेट हाईवे जलमग्न हो गया। इससे वहां यातायात प्रभावित हो गया। कुछ वाहन सड़क में फंस गए। बाढ़ के पानी ने लोगों के खासा परेशान किया। बाजपुर ब्लॉक दफ्तर के सामने भी काफी जलभराव हो गया। वहीं केंद्रीय मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इन राज्यों में उत्तराखंड भी शामिल है। राज्य मौसम विभाग ने आज रविवार को देहरादून समेत तीन जिलों में आज तेज बारिश की आशंका जताई है। सोमवार से तीन दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।