कोरोना को मात देने वाले मरीजों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदराबाद में कोरोना को मई में मात दे चुके मरीज के मस्तिष्क में दुर्लभ व्हाइट फंगस मिला, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एस्परजिलस भी कहते हैं। फंगस मरीज की नाक से मस्तिष्क में पहुंचा था।
हैदराबाद के सनसाइन अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. पी रंगनाधाम बताते हैं कि रोगी मई में कोरोना से स्वस्थ हुआ था। कुछ समय बाद उसे बोलने में दिक्कत शुरू हुई। एमआरआई किया गया तो उसमें थक्के दिखे। बाद में पता चला कि दिमाग में दुर्लभ व्हाइट फंगस है जो मस्तिष्क में जमा हुआ था। सर्जरी से फंगस को निकाल दिया गया है।