दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई बारिश ने सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे के भीतर राजधानी में 84.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है जो वर्ष 2013 के बाद से सबसे अधिक है। इससे पहले अगस्त में सात साल पहले 95.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। अगले 24 घंटों में भी मानसून सक्रिय रहेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से लोगों का गर्मी का बुरा हाल था। सप्ताह भर से मौसम बन रहा था, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश से राहत अधूरी थी। ऐसे में मंगलवार की सुबह से ही पूरी दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छा गए थे। कुछ देर में ही बादलों ने बरसना शुरू किया और रिमझिम फुहारों के साथ शाम तक बारिश का दौर जारी रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच कम 28.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो वर्ष 2010 के बाद से सबसे कम है। इससे पहले यह 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। बीते 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर 77 से 100 फीसदी तक दर्ज किया गया। दिल्ली के विभिन्न मानक केंद्रों पर लोदी रोड में सबसे अधिक 87.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा पालम में 43.6 मिमी, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 45 मिमी, आयानगर में 28.8, गुरुग्राम में 25.6, नोएडा में 16 मिमी व पीतमपुरा में 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।