देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर-पूर्वी और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल जैसे कई राज्य शामिल हैं, जहां पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल और बिहार के कई भागों में आज भी पानी गिरने की आशंका है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश हो सकती है । मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।