बढ़ रहा वायरल और डेंगू का खतरा, रहें सतर्क

उत्तराखण्ड

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच बरसात के मौसम में वायरल और डेंगू बुखार का खतरा भी बढ़ रहा है। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में भी इस तरह के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर इन बीमारियों को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत बता रहे हैं।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कुमार जी. कॉल ने बताया कि इंफ्लुएंजा-ए (वायरल फीवर) और डेंगू में सर्दी, खासी, सिरदर्द, शरीर में दर्द और बुखार जैसे लक्षण समान रहते हैं। ऐसे में सबसे पहले एहतियात बरतते हुए विशेषज्ञ डॉक्टर को दिखाएं।

डॉक्टर की सलाह पर जांच कराएं। डॉक्टर आवश्यक बताएं तो जरूरी दवाएं भी लें। डॉ. कॉल के मुताबिक, सामान्य बुखार में अधिकांश समय शरीर में दर्द के साथ तापमान में वृद्धि हो सकती है। यह पांच या सात दिन तक रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *