देहरादून-उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन के कारणों को समझने और उनके निराकरण के समाधान के लिए विद्वानों एवं शोधकर्ताओं द्वारा लिखित पुस्तक बेहद उपयोगी साबित होगी।उक्त विचार महानिदेशक सूचना एवं आयुक्त आबकारी श्री दीपेन्द्र चौधरी ने व्यक्त किए।श्री चौधरी ने “भारतीय हिमालय क्षेत्र से पलायन, चुनौतियां एवं समाधान” नामक विषय पर विद्वानों के लेखो को संकलित कर जारी की गई पुस्तक की समीक्षा मे कही। ज्ञातव्य है कि उक्त पुस्तक का सम्पादन कुमायु विश्व विद्यालय के प्रो.अतुल जोशी (राष्ट्रपति पदक पुरस्कार से सम्मानित) द्वारा किया गया है। आज इस पुस्तक की प्रतियां महानिदेशक श्री दीपेन्द्र चौधरी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रमेश भट्ट, मीडिया समन्वयक श्री दर्शन सिंह रावत को विश्व विद्यालय के प्रतिनिधि श्री के के पान्डेय ने भेंट की।