हल्द्वानी/नैनीताल (उत्तराखंड)– पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में आयोजित उत्तरायणी मेले में जनता के बीच पहुॅचकर उप निदेशक सूचना एवं नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम योगेश मिश्रा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनता को मतदान की जानकारी दी।
श्री मिश्रा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र हमारे देश में लोकतन्त्रात्मक व्यवस्था का सबसे बड़ा महापर्व लोक सभा निर्वाचन शीघ्र ही होने वाले हैं। इस महापर्व में शामिल होने की प्रथम सीढ़ी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूरी करने वाले व्यक्ति फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों को जागरूक रहते हुए मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने का आह्वान किया तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत की अहमियत समझनी होगी, यह मत हमारे देश की दिशा व दशा सुधारने में सर्वोच्च स्थान रखता है। देश की सरकार बनाने में सभी नागरिकों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। श्री मिश्रा ने मेले में उपस्थित जन समुदाय को जिला प्रशासन की ओर से उत्तरायणी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आगामी 14 जनवरी से 26 जनवरी तक एमबी इण्टर काॅलेज के मैदान में राष्ट्रीय सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से 12 प्रदेशों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा कुटीर उद्योगों पर आधारित स्टाॅल लगाये जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व आन्ध्र प्रदेश के अलावा अन्य प्रान्तों से आकर भी लोग अपनी प्रदर्शनी लगायेंगे। इस मेले में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। मेले में प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने सभी को मेले में आने का निमंत्रण भी दिया। इससे पूर्व आयोजक समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी, भुवन जोशी, एनबी गुणवन्त ने श्री मिश्रा को संस्था की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न दलों के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक भाव विभौर हो उठे। लोगों ने कलाकारों को तालियों की गड़गड़ाहट से नवाजा।