प्रयागराज एयरपोर्ट के खाते में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। तीन वर्ष से भी कम समय में प्रयागराज एयरपोर्ट में दस लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हो गई। प्रयागराज लखनऊ और वाराणसी के बाद प्रदेश में तीसरा ऐसा एयरपोर्ट हो गया है, जहां दस लाख से ज्यादा मुसाफिरों का आवागमन हुआ। एयरपोर्ट प्रशासन इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहा है।
प्रयागराज एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल का उद्घाटन कुंभ मेले के पूर्व 16 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। हालांकि यात्रियों के लिए नया टर्मिनल एक जनवरी 2019 को ही खोला गया। तब से 13 सितंबर 2021 तक यहां विभिन्न विमानन कंपनियों की फ्लाइट से 10,05,955 यात्रियों का आवागमन हो चुका है। इस अवधि में यहां 12 हजार से ज्यादा फ्लाइटों का भी आवागमन हुआ। इसमें निजी चार्टर्ड प्लेन भी शामिल हैं। खास बात यह कि अगर पिछले वर्ष कोरोना की पहली और दूसरी लहर न आई होती तो दस लाख यात्रियों की आवाजाही का आंकड़ा इस वर्ष जनवरी-फरवरी में ही पार कर जाता। एयरपोर्ट में कोरोना की पहली लहर के दौरान पिछले वर्ष 25 मार्च से 24 मई तक लॉकडाउन की वजह से फ्लाइट संचालन नहीं हुआ, जबकि दूसरी लहर के दौरान फ्लाइट संचालन तो नहीं रोका गया लेकिन मई और जून में अपेक्षाकृत फ्लाइटें कम चलीं।