मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। खासकर पर्वतीय जिलों को लेकर चेतावनी दी है। कुमाऊं में भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को पूरे राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का खतरा है। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के एक या दो दौर चल सकते हैं। वहीं मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.1 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। नौ घंटे के भीतर दून में 3.6 एमएम बारिश भी दर्ज की गई।