अवैध खनन एवं अवैध खनिज भन्डारण के मामलोँ मे सख्त कार्रवाई को चेताया जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन ने

उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड दिल्ली हरियाणा

हल्द्वानी/ नैनीताल– खनन राजस्व का बहुत बडा स्रोत है। खनन को लेकर किसी भी प्रकार की चोरी एवं अनियमितता को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी, साथ ही सरकार को राजस्व का घाटा पहुचाने वाले लोगांे को विभिन्न धाराओं मे दण्डित भी किया जायेगा। यह बात जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला खनन समिति श्री विनोद कुमार सुमन ने खनन समिति की महत्वपूर्ण बैठक मे व्यक्त किये।
श्री सुमन ने कहा कि नदियों में उप खनिज चुगान का कार्य चैनलाईज तरीके से किया जाये ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। श्री सुमन ने खनन हेतु गेटों पर वाहनों की समय-सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिये ताकि वाहनों की अनावश्यक लाईन न लग सके। उन्होने कहा कि सूर्यास्त के बाद किसी भी दशा में खनन की अनुमति नहीं है। श्री सुमन ने चोरी छिपे गैरकानूनी तरीके से खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री सुमन ने राजस्व, वन, वन विकास निगम, पुलिस व खनन विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्य करते हुए अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिये। श्री सुमन ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए अवैध खनन व अवैध खनिज भण्डारण के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते हुए नियमानुसार आर्थिक दण्ड वसूलने के साथ ही मुकदमें भी पंजीकृत कराने के निर्देश दिए। श्री सुमन अवैध खनन व अवैध खनिज भण्डारण करने वालों के खिलाफ बिना भेदभाव किए, समानता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
श्री सुमन ने वन विकास निगम के अधिकारियों को जिला खनिज फाउण्डेशन में 3 दिन के भीतर धनराशि जमा करने के निर्देश दिये। श्री सुमन ने वन विकास निगम द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन में निर्धारित समय-सीमा के भीतर धनराशि जमा न करने पर आरसी जारी कराने के निर्देश उप निदेशक खनन राजपाल लेघा को दिये।
श्री सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से यातायात सुगम होगा और क्षेत्रीय जनता के साथ ही राज्य में आने वाले पर्यटकों को भी आवागमन की अच्छी सुुविधा प्राप्त होगी और राज्य की आय में वृद्धि होगी। इसलिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य के लिए तत्परता से नियमाुनसार उप खनिज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समिति ने एनएच निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था मै.सदभाव प्राइवेट लिमिटेड को गौला नदी से तथा पीएनसी इंफोटैक लिमिटेड को कोसी नदी से प्रतिदिन 500 वाहन निकासी की अनुमति प्रदान की। समिति द्वारा 33 ट्रेक्टरों के गेट परिवर्तन की अनुमति प्रदान की। समिति ने इन्द्रनगर में अवैध खनन की नीलामी के लिए 30 रूपये प्रति कुन्तल से बोली प्रारम्भ करने पर सहमति प्रदान की। समिति ने निर्णय लिया कि अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर सम्बन्धित वाहन का पंजीकरण तत्काल निरस्त किया जायेगा। वाहन पर अन्य वाहन की नम्बर प्लेट लगाकर खनन करने वाले व्यक्तियों का भी पंजीकृत तत्काल निरस्त किया जायेगा।
बैठक में डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, बीएल फिरमाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, अशोक जोशी, उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा, डीएलएम पीएस बोरा, जेके श्रीवास्तव, केएस रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *