देहरादून– (सुरेन्द्र अग्रवाल. द्वारा) बैंक मे खाता खोलने में आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त करने का आदेश दिए सुप्रीम कोर्ट को यद्यपि कई.माह बीत गए हो परन्तु,यूनियन बैंक आफ इन्डिया आज भी आधार कार्ड को अनिवार्य बनाए हुए हैं। देहरादून की लाडपुर शाखा में आधार कार्ड शीघ्र जमा करने का नोटिस चस्पा हे।जब शाखा प्रबंधक से इस मामले पर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनको अभी तक बैक प्रबन्धन से आधार कार्ड न मांगने के विषय में कोई निर्देश नहीं मिला है।फिर भी वह अपने स्तर पर किसी कस्टमर को बाध्य नहीं कर रहे हैं।इस सम्बंध में यूनियन बैंक के एक अन्य अधिकारी ने प्रबन्धन की बदनीयती को उजागर करते हुए बताया कि जब कोई खाता खुलवाता है तब कम्प्यूटर सिस्टम उसका आधार कार्ड मांगता है।बगैर आधार कार्ड का विवरण फीड किए खाता ही नही खुलता है।जाहिर है कि यूनियन बैंक प्रबन्धन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू ही नहीं किया है। बैंक प्रबंधन की यह हठधर्मिता निस्संदेह सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की श्रेणी मे आती हैं।