सूचना महानिदेशक दीपेन्द्र चैधरी ने किया पिरामिड होम डिवाइन में कार्यशाला का शुभारम्भ

उत्तराखण्ड

देहरादून। जीवन की नकारात्मकता को दूर करने एवं अपराध मुक्त समाज बनाने के संकल्प के उद्देश्य से देहरादून के सैलाकुई क्षेत्र में स्थापित ‘‘पिरामिड होम डिवाइन’’ में ‘‘साइको न्यूरोबिल्स’’ विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारम्भ किया गया जिसका उद्घाटन दीपेन्द्र्र चैधरी (आई0ए0एस0) महानिदेशक सूचना के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
12 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में देश के विभिन्न अंचलों से 50 से अधिक महानुभाव शिरकत कर रहे हैं। पिरामिड होम डिवाइन के संस्थापक सतीश अग्रवाल ने महाविद्यालयों-विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रकृति के सानिध्य में रहने, ध्यान-योग के माध्यम से जीवन की नकारात्मकता को दूर करने हेतु आमंत्रित किया। कार्यशाला में श्री सतीश अग्रवाल के अलावा प्रमुख रूप से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डा0 वी0के0 चन्द्रशेखर, डा0 केतन शाह, डा0 एस0के0 अग्रवाल ने सभी का मार्गदर्शन किया। आगामी 8 व 9 सितम्बर को भी श्री सतीश अग्रवाल के संयोजन में ‘‘जीवन्त वास्तु’’ विषय पर एक ‘दो दिवसीय कार्यशाला’ आयोजित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *