भारत में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वहीं, कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज 10 हजार से कम मामले आ रहे हैं।
वहीं, 3 करोड़ 46 लाख 41 हजार 561 कुल मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से आगे बढ़ रही है। देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,73,555 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,306 नए मामले सामने आए हैं। यानी रविवार के मुकाबले सोमवार को जारी आंकड़ों में पांच सौ मरीजों की कमी आई है। इस दौरान 8834 लोग स्वस्थ्य होकर घर भी लौट गए हैं। राहत की बात है कि कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। 552 दिन बाद कोरोना के कोरोना के एक्टिव केस कम हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले 98, 416 है। रविवार को देश में 8,895 नए मामले सामने आए थे जबकि 6,918 स्थवस्थ्य हुए थे।