57 देशों में फैला ओमिक्रॉन वैरिएंट

देश-विदेश

डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि जिम्बाब्वे समेत दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ गई है। दूसरी तरफ, बुधवार तक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने 57 देशों में प्रसार कर लिया है। उधर, यूरोप में हालात बिगड़ते देख वहां की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि आगामी दिनों में यूरोपीय देशों में विकट स्थिति बन सकती है।

यूरोपियन सेंटर फॉर डिसीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ईसीडीसी) ने कहा है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों और अस्पतालों मं भर्ती होने के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ, यूरोप में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रसार भी तेजी से बढ़ रहा है, जबकि टीकाकरण की दर पर्याप्त नहीं है। एजेंसी के हवाले से ब्लूमबर्ग ने कहा है कि यूरोपीय देशों में वायरस रोकथाम के लिए दोबारा सख्ती की गई है। इनमें इनमें रेस्तरां और बार में बिना टीकाकरण वालों के लिए एंट्री बैन से लेकर कार्य अवधि घटाने तक के कदम शामिल हैं लेकिन ईसीडीसी के निदेशक एंड्रिया अम्मोन ने कहा कि कोविड केस की गिनती अभी भी बढ़ रही है। उधर, डब्ल्यूएचओ ने कहा, ओमिक्रॉन संस्करण लगातार बढ़ रहा है जबकि इसका गंभीरता से आकलन करने के लिए डाटा भी पर्याप्त नहीं है। फिलहाल यह 57 देशों में प्रसार कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *