तीर्थनगरी हरिद्वार में जंगली हाथियों के आबादी क्षेत्र में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को यहां हाथियों ने कई जगह तोड़-फोड़ कर दी है। वहीं जिले के धनौरी क्षेत्र में एक गुलदार ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया।
पथरी के रानीमाजरा गांव में गुरुवार की रात में हाथी आबादी में घुस आया और हाथी ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीण राजेश चौहान की दीवार तोड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में आबादी में हाथी के आने की सूचना रात में वन विभाग को दिए जाने के बाद भी कोई वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष बना हुआ है।
पूर्व प्रधान सुशील सैनी ने बताया कि रात में करीब एक बजे आबादी में एक हाथी घुस आया और दो घंटे तक गांव की गलियों में घूमता रहा है। मोहित सैनी, देशराम सैनी, नीशू सैनी आदि ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने खेतों में गेहूं, सरसों व गन्ने की फसलों का नुकसान किया है।
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने और रात में वनकर्मियों से गश्त कराने की मांग की है। वन रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल का कहना है कि शुक्रवार की सुबह उन्हें रानीमाजरा में आबादी में हाथी आने की जानकारी मिली है। वहीं हरिद्वार हाथियों ने पुलिस लाइन की दीवार भी तोड़ दी है।