उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है। कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता भी भाग ले रहे हैं।
उत्तराखंड में प्रशासनिक व्यवस्था चरमराई
वहीं सोमवार को दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले पांच साल में बीजेपी के शासन में तीन सीएम हुए हैं। उत्तराखंड में प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है और बेरोजगारी बढ़ रही है। हमें इस व्यवस्था को बदलने की जरूरत है।
45 दावेदारों के नाम हैं फाइनल
कांग्रेस पार्टी में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच सौ से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया है। इससे पूर्व 29 और 30 दिसंबर, 2021 को बैठक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में करीब 45 दावेदारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं।