देहरादून। नैनीताल बैंक की नवीन शाखा रानीपुर, नजीबाबाद के नए परिसर का उदघाटन बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत द्वारा रानीपुर, नजीबाबाद स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। पंत ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उदघाटन से संबन्धित अन्य ओपचरिकताए पूरी की। इसके साथ ही बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 164 हो गयी है । इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित करते हुए पंत नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। तदनुसार बैंक क्षेत्र की आवश्यकतानुसार खुदरा ऋण एवं कृषि ऋण योजनाएँ अत्यंत सरल शर्तों पर प्रदान कर रहा है।बैंक के व्यसाय को तेजगति से विकसित करने के उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 15 शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा गया है। पंत नें आगे बताया कि बैंक नें फिनेकल 10.एक्स प्लैटफार्म पर बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक आवश्यक कदम उठाएँ है ताकि बैंक अपने ग्राहको को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाए प्रदान कर अन्य बेंकों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होने आगे बताया कि बैंक अपनी विस्तार योजना के तहत 2024 तक शाखाओं की संख्या को 200 एवं बैंक के व्यवसाय को 20,000 करोड़ तक ले जाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। उन्होने बैंक के ग्राहको , अंश धारकों , हित्त धारकों एवं सभी शुभचिंतकों को 99 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान बैंक के प्रति भरोसा दिखाने पर बधाई एवं शुभकामनाए दी। पंत ने आगे बताया की बैंक अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर अनेक कार्यक्रम को अयोजित कर रहा है । इस अवसर पर अजय सेठ, क्षेत्रीय प्रबंधक, दिगंबर सिंह कठैत वरिष्ठ प्रबंधक, विपणन , शाखा प्रबंधक रानीपुर नजीबाबाद, दीपक कांडपाल, शाखा प्रबंधक श्यामपुर कांगरी,नेहा गुप्ता, शाखा प्रबंधक नजीबाबाद , राजेश नौडियाली ,रुकेन सिंह,नकुल सिंह ग्राम प्रधान, प्रताप सिंह, सुशील, दीपक सैनी रेस्टोरेंट के मालिक, बलराम सिंह, नसीन बैग, सुशीला, नरेश सिंह, राजकुमार, कुलविजय शर्मा एडवोकेट, बेगराज सिंह अधिवक्ता ,रूचंद, पवन कुमार सहित अनेक ग्राहक एवं बैंक के अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहा गुप्ता ने किया।नैनीताल बैंक की नवीन शाखा का रानीपुर, नजीबाबाद में भव्य उदघाटन