“बेटी बिना घर सुना, इससे महके घर का हर कोना”- हरियाणा, पंजाब की बेटियाँ हैं सबसे आगे

दिल्ली

बेटियाँ सामान अधिकार के लिए अरसों से जंग लड़ रही हैं, जिसके सफल परिणाम देश में प्रखरता से दिखने लगे हैं। पूरे देश ने माना है कि बेटियाँ सम्मान की पात्र हैं।भारत देश आज बालिका दिवस मना रहा है।वहीं हरियाणा, पंजाब की धुरंधर बेटियों को, कई नेता तथा गुरु देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू के माध्यम से शुभकामनाएँ देते नज़र आ रहे हैं:

डीपीआर हरियाणा ने अपने ऑफिशियल कू हैंडल माध्यम से बालिकाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है:

“राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं।

#Haryana #DIPRHaryana #BetiBachaoBetiPadhao”

पोस्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है:

हरियाणा में हमारी प्राथमिकता में शामिल है बेटियों की शिक्षा तथा सुरक्षा। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सर्वप्रथम बेटियों के विश्वास को नई ऊर्जा देने और समाज की चेतना को जगाने का अभियान शुरू किया गया, जिसका परिणाम यह है कि आज हरियाणा में लिंगानुपात बढ़कर 914 हो गया है।”

स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी कू के माध्यम से बेटियों के मोल से अवगत कराकर कहा है:

“विद्या: समस्त देवी भेद: इस्त्री: समस्त: सकल जगत्सु।

#राष्ट्रीयबालिकादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! #NationalGirlChildDay #Koo #KooForIndia #KooKiyakya for India

बेटियाँ परमात्मा का स्वरुप हैं और भारत की संस्कृति, संस्कार, सभ्यता और संवेदनाएँ कन्या को देवी के रूप में स्वीकार करती हैं। बेटियाँ दोनों कूल में यश वृद्धि का कारण बनती हैं। सृष्टि का प्रसार और साकारता स्त्री के कारण ही है। इसलिए उनका सम्मान करें, वे पूज्यनीय हैं।”

पश्चिम लुधियाना के विधायक भारत भूषण आशु कू करते हुए कहते हैं:

“#NationalGirlChildDay पर, आइए हम लड़कियों के विकास के लिए सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करने का संकल्प लें और सुनिश्चित करें कि उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए समान अधिकार और अवसर मिले। कांग्रेस सरकार बालिकाओं को सर्वोत्तम शैक्षिक सुविधाएं और सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

फतेहगढ़ साहिब पंजाब विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने कू के माध्यम से कहा है:

“बेटियां हमारे समाज की रीढ़ हैं और वे सम्मान की पात्र हैं। इस राष्ट्रीय बाल दिवस पर आइए हम उन्हें सशक्त बनाने और उन्हें समान अधिकार देने का संकल्प लें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *