विस्तारा ने फरवरी महीने के लिए अपनी कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है, जबकि कई और फ्लाइट्स का समय पुनर्निर्धारित किया गया है। उड्डयन उद्योग के सूत्रों ने रविवार को इसका खुलासा किया। बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से प्रभावित पैसेंजरों ने भी एयरलाइन कंपनी के खिलाफ शिकायतें की हैं। उनका कहना है कि फ्लाइट्स से जुड़ी जानकारी को लेकर उनका विस्तारा के कस्टमर केयर तक से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
इसे लेकर विस्तारा के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इस मसले पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि एयरलाइन फिलहाल मांग के हिसाब से अपनी क्षमता को संतुलित करने की कोशिश कर रही है। मौजूदा कोरोनावायरस लहर की वजह से भारत के उड्डयन बाजार में काफी हलचल मची है और कई राज्य सरकारों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से एयरलाइन अब उड़ानों में संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है।