ऑस्कर में 10 साल तक बैन होने पर आया विल स्मिथ का बयान

मनोरंजन

ऑस्कर सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद उनपर ऑस्कर और अकादमी के अन्य कार्यक्रमों में जाने पर 10 साल का बैन लगा दिया गया है। अब इस पूरे मामले में विल स्मिथ का बयान भी सामने आया है।

क्या कहा विल स्मिथ ने?
विल स्मिथ ने कहा- मैं अकादमी के निर्णय को स्वीकार करता हूं और इसकी सराहना भी करता हूं।

पहले भी माफी मांग चुके हैं विल
बता दें स्मिथ इससे पहले अकादमी से इस्तीफा दे चुके हैं। इतना ही नहीं घटना के दूसरे ही दिन विल ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगते हुए लिखा था, मैं आपसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैंने लाइन क्रॉस की और मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं। हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी ही होती है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था। कार्यक्रमों में मजाक तो चलते रहते हैं, लेकिन मेरी पत्नी जेडा की बीमारी पर मजाक को मैं सहन नहीं कर पाया और भावनाओं में बहकर ऐसी प्रतिक्रिया दे दी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *